जयपुर। जिले के बजाज नगर थाना इलाके में एक बार फिर से खट-खट गैंग एक्टिव हो गई है। गैंग के 2 बदमाशों ने कार सवार एक युवक को निशाना बनाते हुए उसका आईफोन 13 चुरा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से निकल भागे। पीड़ित को अपने ऑफिस जाकर पता चला की उसका आईफोन चोरी हो गया है। इसके बाद पीड़ित ने बजाज नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टोंक फाटक पुलिया पर हुई वारदात
सचिन बाडेटिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह नाबार्ड में नौकरी करता है। 17 जनवरी को वह सुबह 9.50 पर कार्यालय जान के लिए टोंक फाटक पुलिया से नीचे उतर रहा था। ट्रैफिक अधिक होने पर कार धीरे-धीरे चल रही थी। इसी दौरान लैफ्ट साइड के कांच पर किसी ने जोर-जोर से खट-खट किया। जिस पर कार का शीशा नीचे कर उस से खटखट करने का कारण पूछा जिस पर उस युवक ने बताया कि उसका पैर कार के नीचे आ गया हैं कार को तरीके से चला नहीं सकते क्या।
एक ने चोट लगने का बहाना किया, दूसरे ने विंडो खटखटाई
रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद सचिन ने उस युवक को कार में बैठने को कहा और डॉक्टर के चलने की बात की। इसी बीच किसी ने राइट साइड वाली विंडो पर भी खट-खट की। उस ने विंडो नीचे की तो बदमाश ने कहा जरा देख कर कार चलाओ मेरी गाड़ी ठुक जाती।
सचिन ने अन्य युवक से कहा कि मेरी गाड़ी तो बहुत धीरे चल रही है। अंदेशा है कि इसी दौरान लेफ्ट साइड में खड़े युवक ने सीट पर रखा हुए आईफोन कार से उठा लिया और निकल गया। जिस के बाद राइड साइड में खड़ा युवक भी मौके से निकल गया। सचिन कार लेकर नाबार्ड चला गया। कार्यालय पहुंचने पर उसे मोबाइल नहीं मिला तो सचिन समझ गया कि उस के साथ दोनों युवकों ने लूट की वारदात की है। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।