Explore

Search

April 23, 2025 6:41 am


पुलिस लाइन मैदान में होगा गणतंत्र दिवस समारोह : जल संसाधन मंत्री करेंगे ध्वजारोहण, रिहर्सल और तैयारियां शुरू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के पुलिस लाइन मैदान में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। शहर के 22 स्कूलों के स्टूडेंट्स इस रिहर्सल में भाग ले रहे हैं। यहां ध्वजारोहण सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को अधिकृत किया गया है।

उत्कृष्ट नागरिकों का सम्मान भी होगा

समारोह की परेड तथा बैंड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का चयन संचित निरीक्षक पुलिस लाइन द्वारा किया गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा, नगर निगम उपायुक्त तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक शामिल होंगे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का चयन किया जाएगा। चयन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। समारोह में विभागों द्वारा प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बोर्ड सभागार में होगा पूर्व संध्या का कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष नगर निगम के उपायुक्त है। संयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा व कमेटी के सदस्य सचिव प्राचार्य केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं उपनिदेशक पर्यटन विभाग है।

रिहर्सल व व्यवस्थाएं 24 को देंखेंगे अफसर

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण 24 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे अतिरिक्त कलक्टर प्रथम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर