जैसलमेर। जिले में दो चोरों पर नए कानून के तहत कार्रवाई करते हुए चोरी के पैसों से खरीदी 2 गाड़ियां पुलिस ने जब्त की। जैसलमेर जिले में अपनी तरह की ये पहली कार्रवाई की है। जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- भणियाना व सांकड़ा थाना के दो अलग अलग चोरी के मामलों में चोरों द्वारा चोरी के पैसों से गाड़ियां खरीदी गई थी।
नए कानूनों में चोरी की घटनाओं व आपराधिक मामलों से अवैध रूप से संपति अर्जित करने वालों की सम्पति को कोर्ट के मार्फत कुर्क करवाने का प्रावधान है। इसी के तहत ये दो कार्रवाई की गई है जिसमें एक बोलेरों कैम्पर व एक कार को जब्त कर कुर्क किया गया है। एसपी ने बताया कि आगे भी जिला पुलिस द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे तत्वों की पहचान कर एसपी ऑफिस के मार्फत उनकी सम्पति को भी जल्द से जल्द अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।
2 गाड़ियां जब्त कर कुर्क की
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया – सभी थानाधिकारियों को चोरी की घटनाओं व आपराधिक क्रियाकलापों से अवैध रूप से संपति अर्जित करने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के तहत भणियाणा थानाधिकारी देवाराम द्वारा आरोपी वीरमाराम मेघवाल निवासी गुजरों का बेरा, कानासर शिव, पर चोरी की घटना कर सोने, चांदी व नकद राशि से खरीदी गई कार आई-20 को कुर्क करवाने के लिए संबंधित न्यायालय में कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही सांकड़ा थानाधिकारी राणसिंह ने आरोपी अनोपसिंह निवासी मोकला पर चोरी व विद्युत अधिनियम की घटनाओं से खरीदी गई बोलेरो कैंपर को कुर्क करवाने के लिए संबंधित न्यायालय में धारा 107 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में इस्तगासा पेश किया।
नए कानून के तहत कार्रवाई
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- नए कानूनों में चोरी की घटनाओं वारदातों और आपराधिक क्रियाकलापों से अवैध रूप से संपति अर्जित करने वालों की संपति को न्यायालय में धारा 107 बीएनएसएस 2023 के तहत के माध्यम से कुर्क करवाने का प्रावधान है। जिसके तहत आगे भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूचना संकलित कर ऐसे तत्वों की पहचान कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से संपति को भी जल्द से जल्द अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।