झालावाड़। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आम जनता को बड़ी राहत दी है। अब 31 जनवरी 2025 तक योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 फरवरी से ही योजना का लाभ मिलने लगेगा। पहले नियम के अनुसार रजिस्ट्रेशन के 3 महीने बाद ही लाभ मिलता था। इसके बाद 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 1 मई 2025 से लाभ मिलेगा।
योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही दुर्घटना में मृत्यु या क्षति होने पर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। झालावाड़ जिले में सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा 9 निजी अस्पताल भी इस योजना से जुड़े हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मुफ्त में मिल रही हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011 में शामिल लोग, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मी और कोविड-19 की अनुग्रह राशि पाने वाले निराश्रित परिवारों का पंजीकरण स्वतः हो रहा है। अन्य परिवार मात्र 850 रुपए का प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड या आधार कार्ड लेकर नजदीकी ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।