कोटा। शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया है। मृतक छात्रा अप्सरा शेख (23) गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी। कोटा में जवाहर नगर थाना क्षेत्र में प्रतिक्षा रेजिडेंसी में रह रही थी।
छात्रा नीट की कोचिंग करने 5 से 6 महीने पहले आई थी। हॉस्टल के कमरे में अप्सरा शेख (23) ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हॉस्टल इंचार्ज ने जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद छात्रा के शव को उतार कर एमबीएस के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। मृतक छात्रा के परिजनों को भी सूचना कर दी। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक कोचिंग छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए।