हनुमानगढ़। जिले की पीलीबंगा थानाक्षेत्र के गांव भागसर के चार मन्दिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 जनवरी 2025 को सुरेश कुमार और धर्मवीर ने पुलिस थाना पीलीबंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि अज्ञात चोर ने रात के समय मन्दिरों के तालों को तोड़कर दान पात्रों से नगदी चोरी कर ली।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना के बाद, हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में चोरी के वारदातों से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर और वृताधिकारी रावतसर की निगरानी में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार (उम्र 36 वर्ष, निवासी चक 1 एलएलपी, थाना सूरतगढ़ सदर) को गिरफ्तार किया।
पीलीबंगा थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गया आरोपी राजेश कुमार पर पहले भी धार्मिक स्थलों में चोरी करने के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आरोपी गुरुद्वारा और मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
जांच जारी
इधर,पीलीबंगा पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी युवक से चोरी किए गए रूपयों की भी बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टिम में एएसआई राजेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार,मनोज कुमार और चालक रवि दर्शन शामिल रहे।