झालावाड़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खानपुर सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के मरीजों को डायलिसिस के लिए 30 किलोमीटर दूर झालावाड़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अस्पताल में डायलिसिस मशीन स्थापित कर दी गई है और इसके संचालन के लिए खानपुर के डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही, झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल से एक प्रशिक्षित डायलिसिस टेक्नीशियन को सप्ताह में एक दिन खानपुर अस्पताल में सेवाएं देने के लिए नियुक्त किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्र की जनता डायलिसिस सुविधा की मांग कर रही थी, जिसे अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की स्वीकृति के बाद पूरा किया जा रहा है। मरीज अपने उपचार संबंधी दस्तावेजों के साथ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र गोपाल मिश्रा से संपर्क कर डायलिसिस करवा सकते हैं। राजस्थान के निवासियों के लिए यह सुविधा पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध होगी।