झालावाड़। राजस्थान के दौसा जिले में एक डॉक्टर द्वारा एएनएम को फोन पर धमकाने के विरोध में पूरे राज्य की एएनएम काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। झालावाड़ में एलएचवी एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष मीना कुमारी पारेता के नेतृत्व में यह प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
संगठन की मांग है कि दौसा प्रकरण में दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित एएनएम का ट्रांसफर रोका जाए। एएनएम के साथ फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले डॉक्टर के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग भी की जा रही है।
प्रदर्शनकारी एएनएम का कहना है कि जब तक पीड़ित बहन को न्याय नहीं मिलेगा और कमेटी के निर्णय की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राजस्थान सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए संगठन की सदस्यों में भारी रोष देखा जा रहा है।