अजमेर। सेवानिवृत कर्मचारियों को माह की एक तारीख को पैंशन भुगतान की व्यवस्था की जाए। इसको लेकर रिटायर्ड कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। साथ ही पेंशन की राशि खाते में जमा होने का मैसेज भेजने की मांग भी की गई।
सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सेवानिवृत कर्मचारी अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचे और पैंशन भुगतान की व्यवस्था को सुनिश्चत करवाने के लिए प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2022 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों को बगैर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराए बैंकों के माध्यम से पैंशन का भुगतान जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने एंव पूरे वर्ष की पैंशन डिटेल की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती रही थी। माह की अंतिम तिथि 26 या 27 तारीख को पैंशन भुगतान सहित सभी प्रकार के मैसेज मोबाईल पर प्राप्त होते रहते थे।
किन्तु 2022 के बाद यह सभी कार्य पैशन विभाग को सौंप दिए। जिससे प्रति वर्ष जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराने, यदि एक या दो तारीख को राजकीय अवकाश होता है तो पैंशन का भुगतान 3 तारीख को किया जाता है। इससे परेशानी होती है। सेवानिवृत कर्मचारियो की मांग है कि प्रदेश के सभी पैंशनर्स को प्रत्येक माह की एक तारीख को उनके पैशनर्स खातों में पैशन जमा कराने तथा मोबाईल पर मैसेज भेजने की की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।