जालोर। बागोड़ा थाना क्षेत्र के सायला गुड़ामालानी मार्ग पर स्थित एक मशीनरी पार्टस की दुकान में बैठे व्यापारी पर एक कार में सवार होकर आए करीब 4 बदमाशों ने हमला कर सर फोड़ दिया। दुकान के आगे खड़ी कार का सीसा तोड़कर भाग गये। घटना के बाद मौके पर एकत्रित अन्य व्यापारियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।
बता दें कि तिलोड़ा निवासी अर्जुन राम पुत्र देवाराम माली बागोड़ा में अपनी मशीनरी की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान करीब मंगलवार को साढे पांच बजे एक कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने व्यापारी पर राड से हमला कर घायल कर दिया। वहीं बदमाशों ने हमले के बाद दुकान के सामने खड़ी कार पर पेट्रोल की बोतल फेंककर कार को जलाने का प्रयास किया। लेकिन बीच-बचाव करने आए अन्य व्यापारियों को देखकर बदमाश मौके से भाग गये। मौके पर एकत्रित व्यापारियों ने घायल अर्जुन राम को बागोड़ा के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वहीं बदमाशों ने व्यापारी के कार का कांच फोड़ दिया। जिसके बाद बाजार में दिन दहाड़े एक व्यापारी पर हमला होने से अन्य व्यापारियों में भय का माहौल है। सूचना पर बागोड़ा थाने से पहुंचे पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।