जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) के स्टूडेंट चैप्टर की शुरुआत की गई। यह चैप्टर इंडस्ट्री व एकेडमिक के बीच के मंच का कार्य करेगा और इससे इनोवेशन व प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीधे रूबरू होने के अवसर भी मिलेंगे। इस अवसर पर आईसीआई राजस्थान स्टेट चैप्टर के प्रेसिडेंट महेश सिंघल ने इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट के विजन व मिशन के बारे में बताया।
आईसीआई स्टेट चैप्टर के सचिव व अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के रीजनल हेड गिरीश भारद्वाज ने नव स्थापित आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर, इसके उद्देश्यों और स्टूडेंट्स के लिए अवसरों की जानकारी दी।
आईसीआई स्टूडेंट चैप्टर के फैकल्टी कॉर्डिनेटर ऋतुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि आईसीआई चैप्टर के मंच के माध्यम से पूर्णिमा कॉलेज में सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप और विशेषज्ञों के नॉलेज शेयरिंग सेशन आयोजित किए जा सकेंगे। कॉलेज के डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ. महेश बुंदेले ने इंडस्ट्री व एकेडमिक सहयोग को बढ़ावा देने में इस चैप्टर के महत्व पर जोर दिया।
इस दौरान आयोजित सत्र में आईसीआई कार्यकारी समिति सदस्य और पीडब्लूडी के रिटायर्ड डिप्टी चीफ इंजीनियर सी.एम. राज माथुर ने सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में व्यावहारिक शिक्षा पर बात की। स्टूडेंट्स ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा प्रायोजित सीमेंट व मोर्टार पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मेजबान पूर्णिमा कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज धेमला, सिविल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. प्राण एन. दाधीच और आईसीआई के कार्यकारी सदस्य अरविंद जांगिड़, स्वर्णिका और यतेंद्र सैनी भी उपस्थित थे।