धौलपुर। जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बरई में पार्वती नदी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बसेड़ी पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुई। पुलिस ने शव को सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
मामले को लेकर बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि बरई गांव स्थित पार्वती नदी में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम भेजी गई। पुलिस की टीम में नदी से शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान आसपास के क्षेत्र में पहचान कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को बसेड़ी अस्पताल की सीएचसी में रखवाया गया हैं। नदी में मिला शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैं। जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हुई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के लिए फोटो आसपास के थानों के साथ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए गए हैं। जिसकी पहचान होने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है।