Explore

Search

April 23, 2025 7:41 am


सूर्यनगरी में एक बार फिर होगा बैट और बॉल के बीच घमासान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

– ” मैं  खेलेगा ” क्रिकेट प्रतियोगिता में 900 से ज्यादा युवा क्रिकेटर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

– आईपीएल की तर्ज पर 45 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता

– खिलाड़ियों को , टीम को मिलेंगे स्पॉन्सर

जोधपुर। सूर्यनगरी जोधपुर में एक बार फिर जल्द ही बैट और बॉल के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है। Sephan lubricant के तत्वावधान में जोधपुर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से ” मै  खेलेगा ”  क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। 26 मार्च से रेलवे स्टेडियम में शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता 45 तीनों तक चलेगी। प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि करीब 7 वर्ष पहले हमने जोधपुर में आईपीएल की तर्ज पर युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए वृहद स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था,  जिसमें जोधपुर के कई युवा क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । उस प्रतियोगिता में वर्तमान में भारतीय व राजस्थान  और आईपीएल टीम के सदस्य  कई क्रिकेटरों ने भी भाग लिया था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर जोधपुर के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ” मैं  खेलेगा ”  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आईपीएल की तर्ज पर होगी पूरी प्रतियोगिता

मुख्य संयोजक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से आईपीएल की तर्ज पर खेली जाएगी।  इस प्रतियोगिता में जोधपुर के 900 से ज्यादा क्रिकेटरों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  900 से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जो खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उन खिलाड़ियों से अलग-अलग टीम में बनाई जाएगी और प्रत्येक टीम को एक स्पॉन्सर दिया जाएगा

तीन कैटेगरी में आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

मुख्य समन्वयक रिहांशु धवल ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। पहली कैटेगरी में टेनिस बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा , जो पूरी प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी,  वहीं दूसरी कैटेगरी में लेदर बॉल से क्रिकेट प्रतियोगिता होगी और यह प्रतियोगिता भी नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। इस वर्ग में रणजी मैच, अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले या आरसीए रजिस्टर्ड खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेंगे।  तीसरी कैटेगरी में ओपन एंट्री होगी जो लेदर बॉल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में रणजी प्रतियोगिता, राज्य, राष्ट्रीय याअंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले और आरसीए रजिस्टर्ड क्रिकेट खिलाड़ी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी

प्रतियोगिता के लिए बनेगी कुल 80 टीम

सीफान निदेशक आकाश जैन ने बताया कि ” मैं भी खेलेगा ”  क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 80 टीम बनाई जाएगी। टेनिस बॉल के लिए 32 टीम, नॉन आरसीए रजिस्टर्ड लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 32 टीम और लेदर बॉल ओपन कैटेगरी के लिए 16 टीम में बनाई जाएगी।

विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार

मुख्य संयोजक देवेन्द्र सिंह ने  बताया कि ” मैं  खेलेगा ” क्रिकेट प्रतियोगिता में आकर्षक इनाम राशि भी रखी गई है। टेनिस बॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 , नॉन आरसीए रजिस्टर्ड प्लेयर की लेदर बॉल प्रतियोगिता के विजेता को 61000 और लेदर बॉल ओपन कैटिगरी वाली प्रतियोगिता के विजेता को ₹100000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

बेस्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जाएगा मंच

मुख्य समन्वयक रिहांशु धवल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की ओर से बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. प्रत्येक कैटेगरी में चयनित होने वाले बेस्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रए , आईपीएल जैसी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । और तीनो ही स्टेज के बेस्ट प्लेयर को सीफान लुब्रिकेंट कंपनी अपना ब्रांड  एम्बेसडर बनने का मौका दिया जाएगा

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर