Explore

Search

April 22, 2025 6:35 pm


एडवोकेट्स एसोशियेशन, जोधपुर के द्वारा अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर विपक्षी पक्षकारों द्वारा जानलेवा हमला को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोशियेशन, जोधपुर के पदाधिकारियों की बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि आज आयोजित बैठक में बार एसोसियेशन, बाडी जिला धोलपुर द्वारा एसोसियेशन को प्रेषित प्रतिवेदन जिसमें अवगत करवाया गया हैं कि दिनांक 16.01.2025 को बाडी बार एसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर विपक्षी पक्षकारों द्वारा जानलेवा हमला कर उनके शरीर पर कई जगह फैक्चर कारित किये गये हैं एवं उनकी स्थिति गंभीर हैं। उक्त हमले की प्रथम सूचना रिर्पोट पुलिस थाना बाडी में दर्ज हैं लेकिन ज्ञात हुआ है पुलिस प्रशासन द्वारा आज दिन तक जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्‌तार नहीं किया गया हैं जिससे राजस्थान के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हैं तथा बाडी एवं धोलपुर जिला न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा स्वैच्छिक न्यायिक बहिष्कार किया जा रहा हैं।

उक्त घटना की राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन, जोधपुर ने भर्त्सना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक धोलपुर को जिला कलेक्टर जोधपुर के मार्फत ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई कि बाडी बार एसोसियेशन जिला धोलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ जानलेवा हमले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर सख्त एवं कड़ी कार्यवाही करावे अन्यथा अधिवक्ता समुदाय पर हो रहे हमलों के विरूद्ध प्रदेश के अधिवक्ताओं को उग्र आंदोलन हेतु मजबुर होना पडेगा।

ज्ञापन प्रेषित करते समय अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी, सुरेन्द्र सिंह गागुडा, अनिल देवडा, श्यामसिंह गादेरी, बुधाराम चौधरी, गणपतसिंह, महिपाल चारण, सुरेन्द्रसिंह भाटी, अनुरुद्धसिंह चारण, महेन्द्रसिंह सोलंकी, मोहन जाखड, भुपेन्द्रसिंह गोटन, महेन्द्रसिंह गहलोत सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर