Explore

Search

July 6, 2025 4:21 am


बीजेपी प्रभारी बोले- राहुल गांधी कांग्रेस की कब्र खोद देंगे :  मंत्रिमंडल विस्तार होना भी है या नहीं, सीएम तय करेंगे, इस पर कोई चर्चा नहीं की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने दिल्ली चुनावों में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अग्रवाल ने गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डालते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होना है भी या नहीं, यह सीएम तय करेंगे, उन्होंने मुझसे इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की है।

अग्रवाल बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- दिल्ली का चुनाव हम लोग जीत चुके हैं,चुनाव का रिजल्ट घोषित होना ही बाकी है। कांग्रेस तो वहां 2013 के पहले ही खत्म हो चुकी है। जो कुछ बची थी, राहुल गांधी बड़े अच्छे आदमी हैं, भगवान उनकी अच्छाई बरकार रखें। वो इतनी कब्र कांग्रेस की खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं रहेगी।

बोले- आप पार्टी बेनकाब हो चुकी है

अग्रवाल ने कहा- आप पार्टी बेनकाब हो चुकी है। लोग जान चुके हैं कि वो केवल धूर्तता, झूठ, भ्रष्टाचार और धन वसूली की राजनीति करते हैं। विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। फ्री बिजली देने का वादा करते हैं और फिर 5000 रुपए वसूलते हैं।

सड़क, नालियों की हालत खराब है। शिक्षा, स्वास्थ्य तो दे नहीं पाए, तो मुफ्त में अब शराब पिलाने लग गए हैं। जनता उनको ठीक से पहचान चुकी है और बहुत अच्छे बहुमत से दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है।

मंत्रिमंडल विस्तार होना भी है या नहीं, यह सीएम बताएंगे, इस मुद्दे पर उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर प्रदेश प्रभारी ने कहा- इस पर मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए, यह सिर्फ उनका अधिकार है, वो तय करें कि मंत्रिमंडल में बदलाव होना है,विस्तार होना है। होना भी है या नहीं होना है,यह उनका विशेषाधिकार है,बल्कि एका अधिकार है। इस संबंध में उन्होंने हमसे कोई बात नहीं की है और कोई ऐसा जरूरत भी नहीं है, वो सक्षम हैं। उस पर समय अनुरूप जो उचित निर्णय होगा वो लेंगे।

जिलाध्यक्षों के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होगा

राजस्थान भाजपा के संगठन चुनावों को लेकर अग्रवाल ने कहा- चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने विभिन्न जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की है । योग्यतम जिला अध्यक्ष बने ,यह प्रयास है। 45 से 60 साल की उम्र के कार्यकर्ता को जिसका कोई अपराधी के इतिहास नहीं हो,कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हो, पिछले दो चुनाव में पार्टी की समर्पित भूमिका रही हो ऐसे को मौका दिया जाएगा। सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। जितने नाम आए हैं उन पर विचार किया जाएगा ।

कांग्रेस को आरोप लगाने दीजिए, जो बातें वे उठाते हैं, उनसे हमारा नुकसान नहीं होता, कुछ फायदा ही होता है

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए अग्रवाल ने कहा- जनता कांग्रेस पार्टी को जान चुकी है,चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी का जवाब दे दिया है। अब बने रहने के लिए कुछ ना कुछ आरोप लगाते हैं, लगाने दीजिए। जो बातें वे उठाते हैं, उनसे हमारा नुकसान नहीं होता, कुछ फायदा ही होता है। जनहित में जो होता है उसे हम स्वीकार करते हैं।

संगठन चुनावों को लेकर राजस्थान से एक भी शिकायत नहीं

बीजेपी संगठन चुनावों में देरी और विवादों के सवाल पर कहा- बहुत समय से हमारा चुनाव चल रहा है,पूरे देश में चुनाव चल रहे हैं। कई राज्यों से राजस्थान आगे है। जितनी बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष बनाए हैं,उनके हिसाब से आपत्ति हमारे पास बहुत कम है, आपत्तियां बताती है कि अब लोकतंत्र में कितना विश्वास करते हैं। हम पूरे पारदर्शी तरीके से चुनाव कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर