दौसा। जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में छारेड़ा में पपलाज माता रोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति का शव जमीन में गड़े मिलने के मामले में पुलिस ने पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहां बुधवार को लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता, थाना इंचार्ज हुसैन अली और एमओबी टीम ने मॉर्च्युरी पहुंचकर डेडबॉडी का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
थाना इंचार्ज हुसैन अली ने बताया कि मृतक शख्स की उम्र करीब 40 साल है, शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है। डेडबॉडी बुरी तरह डैमेज हो चुकी है, जिसके चेहरे पर सिर्फ जबड़ा ही सेफ बचा है। एक हाथ की अंगुलियों को जानवर खा गए। मृतक ने नीला पेंट और सफेद शर्ट पहनी हुई है। ऐसे में शव की पहचान नहीं होने से फिलहाल पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई नहीं हुई है।
एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया- मृतक की पहचान के लिए हुलिया व कपड़ों की पहचान आसपास के थानों में भेजी गई है। दौसा जिले समेत जयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर व अलवर जिलों के थानों में पिछले दिनों में दर्ज हुई गुमशुदगी मंगवाई गई हैं। जिनसे मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए भी प्रयास जारी हैं।