भीलवाड़ा। राम मंदिर के निर्माण को 1 साल पूरा होने पर भीलवाड़ा शहर में लोगों ने खुशी का जश्न मनाया। शहर के रामधाम चौराहे पर लोगों को दूध पिलाकर प्राण प्रतिष्ठा होने के एक साल को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
हिंदू राष्ट्र सेवा समिति के शांतिलाल व्यास ने बताया- भगवान राम लला 500 सालों के संघर्ष के बाद आज ही के दिन 1 साल पहले अयोध्या मंदिर में विराजित हुए थे। राम मंदिर का निर्माण हुआ था। हम लोगों को आज भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी है, जो आज से एक साल पहले थी। 1 साल पहले हमने इसी रामधाम चौराहे पर 3 क्विंटल दूध का वितरण किया था और आज एक साल होने पर इस बार हमने चार क्विंटल दूध वितरण का लक्ष्य रखा है।
आने-जाने वाले सभी लोगों को दूध पिलाया जा रहा है। आज सुबह 11:15 बजे राम दरबार और अंदर मंदिर में भोग लगाकर दूध का वितरण किया जा रहा है। शाम तक दूध पिलाया जाएगा। आने वाले 22 साल तक अनवरत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों को दूध पिलाने का लक्ष्य है और हम निरंतर यह सेवा जारी रखेंगे। इस दौरान जयकारे भी लगाए गए।