चित्तौड़गढ़। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पांच किलो डोडाचूरा के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खाई में जा गिरा। जिससे उसको चोट भी लगी। मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है।
बाइक पर ला रहा था डोडाचूरा
SP सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते लगातार नाकाबंदी भी की जाती है। विजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत के नेतृत्व में अभयपुर चौकी के पास गांव गलियामाल तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। यहां लगातार गाड़ियों की चेकिंग भी हो रही थी। इसी दौरान अभयपुर गांव की तरफ से एक बाइक पर युवक आता हुआ दिखाई दिया। बाइक पर उसने एक कट्टा भी रख रखा था।
5 फीट गहरी खाई में गिरा आरोपी
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वो नाकाबंदी तोड़ता हुआ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता हुआ आगे बढ़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण नाकाबंदी स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जाकर एक 5 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पीछा कर रही पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया। बाइक सवार आरोपी घायल भी हो गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पालेर निवासी पेमाराम उर्फ प्रेमचंद भील बताया। पुलिस ने उसके पास से कट्टा लेकर तलाशी ली तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर उसमें 5 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने बाइक और डोडाचूरा जब्त कर लिया।