डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति परिसर में बुधवार को जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे, जहां उनके लिए तत्काल यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सागवाड़ा ब्लॉक अधिकारी यज्ञ नारायणसिंह चौहान ने बताया कि शिविर में मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों के हाथ, पैर और शरीर के विभिन्न अंगों की जांच की गई। जांच के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए और साथ ही यूडीआईडी कार्ड भी बनाए गए।
यह यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों की पहचान और उनके अधिकारों को प्रमाणित करने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस कार्ड के माध्यम से वे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में दिव्यांगजनों को पेंशन योजनाओं और रोजगार के लिए ऋण सुविधाओं की भी जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।