जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने पिछले कुछ दिनों में नशे का कारोबार कर रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने पांच विदेशी युवक और युवतियों सहित 14 बदमाशों को नशा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए नशे का काम कर रहे विदेशी युवक और युवती जयपुर में कई कॉलेज और निजी संस्थाओं में पढ़ाई के लिए जयपुर आकर यह काम कर हैं। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्रालय को इनकी जानकारी दे दी है।
14 लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस ने 9 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए हैं। इन विदेशी नागरिकों से जब्त कोकीन की कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही हैं। प्रताप नगर थाना पुलिस ने गुसाओ निवासी अहमद दांबुबा, विलकिंगसन सिएरा निवासी मैथ्यू मैकार्थी, फ्रीटाउन सिएरा लिओन निवासी स्टीफन कैथी, युगांडा निवासी फातुमा और जवाहर नगर थाना इलाके से तंजानिया निवासी इसाया को गिरफ्तार किया है। इन सभी पांचों विदेशी युवक और युवतियों से 91.20 ग्राम कोकीन बरामद की गई है।
वहीं सांगानेर सदर, ट्रांसपोर्ट नगर, कानोता, झोटवाड़ा, वैशाली नगर थाना इलाकों में भी सीएसटी की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिन के पास से गांजा, अफीम और सिंथैटिक नशा मिला है। इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने कई जगहों पर रेड भी की है।