अजमेर। जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में चोरी के मामले मेंं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पकड़ा। फिलहाल दोनों से कोई बरामदगी नहीं हुई है और दोनों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
चर्च गया था परिवार
फ्रेंड्स काॅलोनी निवासी डेविसन ने थाने मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि पिछले माह की 25 तारीख को उनका पूरा परिवार चर्च गया हुआ। दोपहर के करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के साथ अन्य सामान चोरी कर लिए। पीडित की रिपोर्ट पर क्रिश्चचयगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
फुटेज में बागरिया गैंग की ओर से वारदात करना सामने आया। इस पर पुलिस ने दो सदस्यों ट्विंकल उर्फ मंगल व दुर्गालाल को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बाइक भी बरामद की है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश मे जुटी है। आरोपी यहीं पर झोपड़ी में रहते थे। इनके खिलाफ अन्य राज्यों में चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल कोई बरामदगी नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।