सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर हाउसिंग बोर्ड स्थित बच्चों के अस्पताल फर्स्ट लॉफ पॉलीक्लीनिक पर अस्पताल की पहली वर्षगांठ मनाई गई। यहां पहली वर्षगांठ पर आज चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या लोगों ने रक्तदान किया और डाक्टरी सलाह प्राप्त की।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि रणथंभौर हेरिटेज सोसाइटी के तत्वाधान में हॉस्पिटल की पहली वर्षगांठ पर चिकित्सा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ गणेश भगवान के चित्र के सामने दीपक जलाकर किया गया। शिविर में CMHO (मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) अनिल जैमिनी और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक कुमार, सोसाइटी के सचिव कैलाश जैन, अपेक्स सेविका अस्पताल के केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह राजावत उपस्थित रहे।
शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. अतुल जैन, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अंजली कौशिक, प्रयास ग्रुप कोटा से डॉ. मेघा माहेश्वरी, दीपक यादव, नीतिका वत्स, हॉप हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. रोमित जैन, डॉ. अनुभूति भारद्वाज ने अपना परामर्श दिया। शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। इसी के साथ ही 30 से अधिक लोगों ने पहली वर्षगांठ पर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान सुरेन्द्र शर्मा, पुनीत अग्रवाल, कैलाश जैन, लोकेन्द्र जैन, अमोलक जैन, आकाश भारद्वाज, नमन शर्मा, मुरली गौतम, गजेन्द्र सिंह नरूका, कौशल शर्मा, विश्वास शर्मा आदि उपस्थित रहे।