सवाई माधोपुर। जिले की मानटाउन थाना पुलिस में सूने घर में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के साथ चोरी के आभूषण खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अतुल शर्मा (27) पुत्र लाखन शर्मा निवासी सोईकलां जिला श्योपुर मध्यप्रदेश व चोरी का माल खरीदने वाले मणपुरम फाइनेंस बैंक बजरिया के कर्मचारी रोहित मेघवाल पुत्र भैरु लाल को गिरफ्तार किया है।
मानटाउन थानाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गौरव कुमार गुप्ता (30) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी 46, गणेश नगर-बी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें गौरव ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन उसके सूने मकान से चोरी की गई। अज्ञात चोर मकान से 70 हजार की नकदी सोने की चैन, सोने की अंगुठी, सोने का पेंडल, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी चुराकर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने घटना के शीघ्र खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया। घटना के 7 दिन के अन्दर पुलिस थाना मानटाउन की टीम ने इंटेलीजेंस व टेक्निकल एवीडेंस की मदद से घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने मकान से चोरी करने वाले आरोपी अतुल शर्मा व चोरी का माल खरीदने वाले मणपुरम फाइनेंस बैंक बजरिया के कर्मचारी रोहित मेघवाल को गिरफ्तार किया है।