कोटा। शहर के कुन्हाड़ी इलाके में महाराणा प्रताप सर्कल के पास सड़क किनारे कोटा विकास प्राधिकरण ने जमीन से अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। पिछले 1 साल से 25,000 स्क्वायर फीट की लगभग 5 से 7 करोड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर पत्थरों की दीवार खड़ा कर एक कमरा बनाया हुआ था और अतिक्रमी वहां पर रह रहा था। पिछले कई महीनों से कोटा विकास प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जा रहा था। अतिक्रमी ने यहां से अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। आज इस जमीन से अतिक्रमण साफ कराया साथ ही इलाके में 4 से 5 जगह हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया।
प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची
कोटा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि कुन्हाड़ी इलाके में बेश कीमती जमीन पर कुछ लोगों कई महीनों से अतिक्रमण किया हुआ था। इन लोगों को जमीन खाली करने को लेकर कई बार नोटिस भी दिया परंतु इन्होंने जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया। कोटा विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण टीम मौके पर भारी जाब्ते के साथ जेसीबी लेकर गई।
बेश कीमती जमीन पर अतिक्रमण कर पत्थरों की दीवार से एक कमरा बनाया हुआ था। चद्दर टीन शेड डालकर कच्चा पक्का मकान बना रखा था। टीम ने अतिक्रमण को तोड़कर ध्वस्त किया। महावीर शर्मा ने बताया की कुन्हाड़ी इलाके में 4 से 5 जगह अतिक्रमण किए हुए थे गणपति नगर आवास, बालाजी मंदिर के पास आधा बीघा जगह पर कब्जा किया हुआ था। जिन्हें टीम ने मौके पर जाकर ध्वस्त किया।