अलवर। गुरुग्राम के बड़े बिल्डर त्रेहान होम डवलपर्स के अलवर, भिवाड़ी, फरीदाबाद सहित कई जगहों पर गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से इनकम टैक्स की बड़ी कार्यवाही जारी है। अलवर में त्रेहान होम डवलपर के साथ काम करने वाले अशोक सैनी सहित दो-तीन अन्य लोगों घरों पर टीम पहुंची है। उन्होंने कागज जब्त किए है। अब उनके जरिए जांच होगी। इस आधार पर इनकम का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
अलवर शहर में त्रेहान होम डवलपर के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी, कुलदीप कालरा और सीए सुमित के घर टीमों ने दबिश दी। तीनों जगहों से कागज जब्त किए है। जिनकी जांच करने के बाद इनकम का पता लगेगा। बिल्डर कुलदीप कालरा के घर भी टीम पहुंची है। वहीं त्रेहान ग्रुप के अलवर ऑफिस पर भी बड़ी टीम है। सब जगहों से त्रेहान ग्रुप के कामकाज की फाइलों को ढूंढ़ा गया है।