सीकर। जिले के पलसाना में देर रात को एक पीटीआई टीचर के घर में घुसकर बदमाशों द्वारा लूट व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 10 से 12 बदमाश उनके घर में गाड़ी लेकर घुसे और गाड़ी की टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
देर रात घुसे बदमाश
जानकारी अनुसार, पलसाना के महता का बास में रहने वाले पीटीआई टीचर झाबर सिंह बिजारणियां के घर रात को करीब 10 बजे बदमाश घुस गए। उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। बदमाशों ने गाड़ी की टक्कर मारकर घर मुख्य गेट तोड़ दिया और अंदर घुसे। जैसे ही परिवार के लोग आवाज सुनकर जागे तो देखा कि बदमाश उनके घर में घुस चुके थे। उनके पास हथियार थे। परिवार के लोग खुद को बचाने के लिए मकान के ऊपर जाकर छुप गए और पुलिस को सूचना दी।
घर में घुस कर तोड़फोड़ की
इस दौरान बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और स्कूटी, मोटरसाइकिल भी तोड़ दिए। साथ ही घर के कमरों में रखा सामान भी तोड़ दिया। बदमाश घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी कर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टि से मामला जमीनी विवाद से भी जुड़ा लग रहा है।