चित्तौड़गढ़। जिले में पुलिस ने तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से 406 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। गांजा 203 पैकेटों में भरा हुआ था। साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। दोनों आरोपी यह गांजा आंध्रप्रदेश से लाए थे और रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की
SP सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर गंगरार पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई हुई दिखाई दी। रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने गाड़ी को रोका। दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कर के अंदर कुछ पैकेट रखे हुए थे। सभी पैकेट को कपड़ों से ढक रखा था। कपड़े को हटा कर देखा तो पैकेट्स को खाकी रंग के टेप से चिपकाया हुआ था।
हर पैकेट्स में रखा हुआ था 2 किलो गांजा
टेप को हटा कर देखा तो गांजा मिला। गाड़ी में कुल 203 पैकेट्स रखे हुए थे। तोल करने पर 406 किलो गांजा मिला। हर पैकेट में लगभग 2 किलो गांजा रखा हुआ था। कार के ड्राइवर ने अपना नाम राजसमंद जिले के मादड़ी, थाना कांकरोली निवासी अशोक पुत्र गेहरीलाल वैष्णव और उसके साथी ने अपना नाम भीलवाड़ा जिले के नाथड़ियास, थाना रायपुर निवासी रामेश्वर लाल पुत्र नारायण तेली बताया।
तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे रायपुर
कार के ड्राइवर ने बताया कि यह गांजा दोनों आंध्र प्रदेश से लेकर है। वहां से गांजे को भीलवाड़ा, करेड़ा, मादड़ी होते हुए रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि रायपुर में अधिकतर लोग आंध्रप्रदेश से ही गांजा लाते है और तस्करी करते है। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी, गांजा जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गंगरार थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल रोहिताश्व, जगदीश, रामस्वरूप और चालक हेड कॉन्स्टेबल देवकिशन ने की।