कोटा। शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के सब्जी मंडी में देर रात बीयर बार के बाहर लेन-देन के विवाद में एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से वार कर दिया। घायल युवक को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज जारी है।
कैथूनीपोल थाने के एएसआई गिर्राज ने बताया- घायल किशोर कुमार बीयर बार के अंदर अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तब ही फोन कर दो लोगों ने बाहर बुलाया। बाहर जाते ही उसका मोबाइल लेने की कोशिश की। एक युवक ने उस पर ईंट फेंककर मारी। उन्होंने चाकू निकाल कर दोनों पैरों पर 5 से 6 जगह वार कर दिया। युवक कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच में सामने आया है कि किशोर ने गुमानपुरा इलाके में काम करवाया था। वहां के 2000 रुपए बाकी चल रहे थे। उसी के लेन-देन के चलते दो युवकों ने किशोर के चाकू मारकर घायल कर दिया।