दौसा। जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया। हादसा बीती रात मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में आंतरहेड़ा गांव के पास हुआ। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। साथ ही मृतका की पहचान के प्रयास में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि देर रात आंतरहेड़ा गांव के पास एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, जहां एक हाईवे पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। मौका स्थिति के अनुसार संभवतया सड़क पार करते वक्त किसी वाहन ने महिला को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
पुलिस ने महिला के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। ऐसे में शिनाख्त होने पर परिजनों का पता चलने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करवाकर शव सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।