झालावाड़। मध्य प्रदेश के भानपुर में कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक किसान की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में फसल पर दवा का छिड़काव कर रहा था। उल्टियां होने पर परिजन उसे झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार छिड़काव के कुछ समय बाद किसान को उल्टियां होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन उसे तुरंत भवानीमंडी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात किसान ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।