हनुमानगढ़। जिले में चोरों ने धर्मकांटा की दुकान को निशाना बनाते हुए 41 हजार रुपए और गौशाला की दान पेटी में रखे 700 रुपए चोरी कर लिए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ली।
धर्मकांटा के मालिक रणवीर कुम्हार ने बताया कि 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखे 41 हजार रुपए गायब थे। इतना ही नहीं चोरों ने गौशाला की दान पेटी को भी तोड़कर उसमें रखे 700 रुपए चुरा लिए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ली।
पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष को जांच सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।