सवाई माधोपुर। जिले में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां पुराने शहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर के बालकों ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पथ संचलन निकालकर नेताजी सुभाष चंद्र को याद किया।
नेताजी के जीवन परिचय की दी जानकारी
आदर्श विद्या मंदिर के पथ संचलन से पूर्व नेताजी का जीवन परिचय एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए वक्ताओं ने आजाद हिंद फौज की जानकारी दी। जलियावाला बाग हत्याकांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि वे भारत की आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। नेताजी कांग्रेस पार्टी के गरम दल के नेता थे। वे 1938-1939 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। सुभाषचंद्र बोस ने पहले भारतीय सशस्त्र बल की स्थापना की, जिसका नाम आजाद हिन्द फौज रखा गया। उनके ‘तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ के नारे ने भारतीयों के दिलों में देश भक्ति की भावना उत्पन्न की।
संचलन का हुआ स्वागत
इसके बाद पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर आदर्श विद्या मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर पथ संचलन का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर बोस की सजीव झांकी भी सजाई गई।