जोधपुर। शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने अपने बेटे की शादी में फिजूल खर्च टाल 11 लाख रुपए समाज की सेवा में समर्पित किए है। उन्होंने न टीका लिया और न दहेज लिया। विधायक ने बताया- हमारे समाज में कई शादी-समारोह में टेबल लगकर शराब परोसी जाती है। ऐसे अनावश्यक खर्चे टालकर तय किया कि इस राशि को समाज की सेवा में समर्पित किया जाए।
विधायक राठौड़ के बेटे की शादी के आशीर्वाद समारोह में गुरुवार शाम सीएम भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगे।
विधायक की ओर से समर्पित राशि के तहत गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दोनों परिवार ने 11 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। पांच लाख रुपए बाड़मेर में बनने वाले बालिका छात्रावास के लिए, राजपूत समाज के बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए बने राजपूत विकास कोष में पांच लाख रुपए और एक लाख रुपए शेरगढ़ राजपूत विकास समिति को सौंपना तय किया है।
36 कौम की गरीब बच्चियों के लिए भी बनेगा विशेष कोष
समाज के प्रबुद्धजनों की पहल पर तय किया गया है कि 36 कौम की गरीब बच्चियां, जो पढ़ने या उनके विवाह में सहयोग हो सकें। इसके लिए भी विशेष कोष बनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि होने के नाते बेटे की शादी से कुछ पहल करने का प्रयास किया है ताकि हर समाज को एक सकारात्मक संदेश मिले।
बहू के रूप में बेटी आई है…लक्ष्मी स्वरूप ही रहेगी
मेरे बड़े बेटे भानु प्रताप सिंह की शादी के साथ ही मेरे परिवार को बहू के रूप में बेटी मिली है। हमारे घर में आई लक्ष्मी स्वरूप बेटी भी बेटों के समान ही रहेगी।