झालावाड़। जिले के अग्रवाल सेवा सदन में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब और अग्रवाल समाज झालावाड़ के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में इंदौर के प्रतिष्ठित शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।
शिविर में तीन प्रमुख विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। डॉ. संजय रावत ने घुटनों की समस्याओं और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों की जांच की। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. निमेष दहीमा ने मुंह, गले और स्तन कैंसर से संबंधित मामलों की जांच की। स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. प्रणव कुमार ने रीढ़ की हड्डी, साइटिका और कमर दर्द से जूझ रहे मरीजों की जांच की।
स्थानीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमन पारीक ने भी शिविर में निशुल्क सेवाएं दी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में कुल 122 मरीजों ने लाभ उठाया। रोटरी क्लब के चेयरमैन और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर की व्यवस्था में रोटरी क्लब और अग्रवाल समाज के कई प्रमुख सदस्यों ने योगदान दिया, जिनमें कुलदीप अग्रवाल, अविनाश शुक्ला, महावीर बांगड़, डॉ. गौतम नागौरी, डॉ. सिद्धार्थ नागौरी, प्रदीप बंसल, विशाल मित्तल सहित अन्य व्यक्ति शामिल रहे।