Explore

Search

February 16, 2025 4:43 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अमेरिका के जाने-माने फिजिशियन पहुंचे सवाई माधोपुर : डॉ. लोक शांडिल्य बोले- जन औषधि दवाएं मरीजों पर अच्छा असर करती हैं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुरअमेरिका के जाने- माने फिजिशियन व ग्लोबल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. लोक शांडिल्य गुरुवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी ली।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

इस मौके पर केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने डॉ शांडिल्य का स्वागत कर उनको स्मृति चिह्न प्रदान किया। केंद्र ऑनर श्रीमती तनुषा शर्मा ने तिलक लगाकर डॉ. शांडिल्य का स्वागत किया। प्रबंधक प्रणय शर्मा ने उनको केंद्र का भ्रमण कराया और दवाओं के साथ-साथ जन औषधि के सामाजिक सरोकारों के बारे में जानकारी दी। डॉ शांडिल्य के साथ रिटायर्ड कर्नल जेपी शर्मा ने भी केंद्र का अवलोकन किया और दवाओं की जानकारी ली। केंद्र संचालक ने उनका भी स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

डॉ. लोक शांडिल्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जन औषधि की सस्ती लेकिन उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। डॉ शांडिल्य ने बताया कि पिछले चार साल से वे स्वयं जन औषधि दवाओं का रोगियों के लिए उपयोग कर रहे हैं। इनका मरीजों पर अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ है। जन औषधि से न केवल रोगियों का पैसा बच रहा है बल्कि क़ीमत कम होने से रोगी पूरा उपचार लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। डॉ शांडिल्य ने बताया कि वे हर साल सवाई माधोपुर व जयपुर में निशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित करते हैं। इसमें आने वाले रोगियों को जन औषधि की उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं निशुल्क वितरित की जाती हैं। डॉ शांडिल्य के अनुसार अमेरिका में दवाओं का मूल्य भारत की तुलना में कई गुना अधिक होने से लोग जन औषधि की जेनेरिक दवाओं की तरफ़ आकर्षित होने लगे हैं। डॉ शांडिल्य अपने कई रोगियों को जन औषधि की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर