बूंदी। जिले के दुगारी गांव में हुई चोरी की वारदात में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सकल जैन समाज ने लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। जैन समाज का आरोप है कि पुलिस ने चोरी किए गए माल की बरामदगी में गंभीरता नहीं दिखाई, हालांकि बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी किए गए गहनों और रुपए का केवल 30 प्रतिशत ही बरामद हो पाया है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो बाकी चोरी का माल भी गायब हो सकता है।
पीड़ित ओम प्रकाश जैन के परिवार को पुलिस द्वारा परेशान किए जाने का भी गंभीर आरोप लगा है। पुलिस चोरी किए गए गहनों के बिल मांग रही है, जबकि इनमें पुराने और नए दोनों तरह के गहने शामिल हैं। इतना ही नहीं पुलिस चोरी किए गए सामान के मालिकाना हक पर भी संदेह जता रही है। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से पीड़ित परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। जैन समाज ने ओएसडी दत्ता से मांग की है कि बाकी चोरी के माल की बरामदगी सुनिश्चित की जाए और पीड़ित परिवार को अनावश्यक रूप से परेशान करना बंद किया जाए।