जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर से गैस लीक होने से लोगों में दहशत फैल गई। टैंकर का वॉल्व खुला रह जाने के कारण गैस निकल रही थी। टैंकर लेकर भागे ड्राइवर को बगरु थाना पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया है।
SHO (बगरु) मोतीलाल शर्मा ने बताया – लापरवाही के चलते आरोपी ड्राइवर ध्यानेश्वर कोकाटे को अरेस्ट किया गया गया है। पुलिस ने गैस टैंकर को भी जब्त कर लिया है। बुधवार शाम करीब 7 बजे वह बगरु रीको स्थित एक फैक्ट्री में टैंकर से गैस खाली करने आया था। गैस खाली कर फैक्ट्री से निकलते समय वॉल्व खुला छोड़ दिया।
टैंकर से खुल वॉल्व से गैस की बदबू उठने पर लोगों में दहशत फैल गई। गैस टैंकर से दूर की तरफ भागे लोगों ने बगरु थाना पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके से गैस टैंकर को लेकर ड्राइवर फरार हो गया। बगरु थाना पुलिस ने सूचना पर गैस टैंकर का पीछा कर जयपुर-अजमेर हाईवे पर पकड़ लिया।
गैस टैंकर जब्त, ड्राइवर अरेस्ट
हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने बताया- पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि गैस टैंकर खाली है। फैक्ट्री में टैंकर से गैस खाली कर निकला था। टैंकर के निचले हिस्से में कैमिकल रह गया। वॉल्व खुला रह जाने के ब्रेक लगाने पर झटका लगने पर गैस निकलने पर बदबू उठने लगी। टैंकर से फैक्ट्री लाई गई गैस ज्वलनशील नहीं थी।
पुलिस का कहना है- वॉल्व खुला होने की वजह से गैस निकलना आम लोगों के जीवन को संकट में डालने वाली थी। उसके बाद भी टैंकर का ड्राइवर उसे लेकर भाग गया, जो ड्राइवर की घोर लापरवाही है। पुलिस ने कार्रवाई कर गैस टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया।