चूरू। चूरू कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी और बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी को रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज के जरिए व्यापारी को धमकियां दे रहे थे।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी को व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज के जरिए धमकियां दी जा रही थीं। आरोपी आदिल उर्फ शेरा (24) निवासी झरिया खुद को रोहित गोदारा बताकर पैसों की मांग कर रहा था। इससे पहले मिकी पीथीसर और अरशद सरदारशहर भी रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांग चुके हैं।
पुलिस के अनुसार दिलावरखानी ने इस मामले में 10 लाख रुपए में समझौते का प्रस्ताव रखा था। 6 जनवरी को पीड़ित को फिर धमकी भरा वॉइस मैसेज मिला, जिसमें पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रोहित गोदारा, अरशद सरदारशहर, मिकी पीथीसर, फरियाद दिलावरखानी, शाहरुख उर्फ भादर और आदिल उर्फ शेरा के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यह मामला 7 जनवरी को दर्ज किया गया था और अब तक एक आरोपी की गिरफ्तारी से मामले में पहली सफलता मिली है।