बीकानेर। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर हिरण शिकार का मामला सामने आया है। सुबह गुलुवाली वन्य क्षेत्र में हुए शिकार के बाद वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश है और शिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। उधर, मृत हिरण का वेटरनरी डॉक्टर पोस्टमार्टम कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह गुलूवाली वन्य क्षेत्र में हिरण शिकार हुआ। इस दौरान हिरण के शरीर पर कई वार किए गए। शिकार की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के एसीएफ सूर्यप्रताप सिंह, रेंजर रविंद्र सिंह, भेरवेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे। मृत हिरण का पशु चिकित्सालय में गठित बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जता रहे हैं। वन अधिकारी शिकारियों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ जगह दबिश भी दी जा रही है लेकिन अब तक कोई पकड़ में नहीं आया।