Explore

Search

February 16, 2025 5:37 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी स्कूल में चले लाठी-डंडे, गाड़ियों में तोड़फोड़ : गेट और खिड़कियां भी तोड़ी; नशे में युवकों ने जमकर मचाया उत्पात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले के ढंड गांव की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांव के कुछ युवकों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और पथराव किया। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। युवकों ने स्कूल के ऑफिस और वहां खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है।स्कूल परिसर में काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर सलेमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस की पहुंचने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो स्कूल स्टाफ को पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकला गया।

पुलिस ने काफी देर की वहां समझाइश और फिर सख्ती करके स्थिति को कंट्रोल किया। पूरे घटनाक्रम में गांव के एक युवक को चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिक्षकों भी घायल होने से बात सामने आई है। फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

गेट बंद कर किया पथराव

स्कूल के प्रिंसिपल सूरजमल गुप्ता ने बताया – मैं विभागीय काम से शीशवाड़ा गांव की स्कूल में पहुंचा ही था कि ढंड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हंगामा की सूचना पर वापस लौटा। जहां पहले से ही लाठी डंडे लेकर खड़े एक दर्जन महिला-पुरुष व युवकों ने गेट बंद किया हुआ था और स्कूल पर पथराव कर रहे थे। मेरे वहां पहुंचते ही पकड़कर मारपीट की बात कहने लगे, लेकिन विवाद के बारे में पूछने पर छोड़ दिया।

इसके बाद घटनाक्रम की पुलिस और स्थानीय विधायक को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले गांव के कई युवकों ने ऑफिस के गेट-खिड़कियों में तोड़फोड़ की। परिसर में खड़ी स्कूल के शिक्षक की कार के भी ग्लास तोड़ दिए। पूरे घटनाक्रम में शिक्षक विजय सिंह व रेख सिंह को चोट आई हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस को रिपोर्ट दे रहे हैं।

बड़ी अनहोनी हो सकती थी

वहीं स्कूल के ही एक अन्य शिक्षक लहरीमल मीणा ने बताया कि शराब के नशे में आए युवक सुरेन्द्र व उसके अन्य साथियों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की। इससे स्टूडेंट्स में भय का माहौल बन गया। यदि पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित नहीं करती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उपद्रवी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

घायल युवक ने फावड़ा मारने का लगाया आरोप

दूसरी तरफ घायल युवक सुरेंद्र का कहना है कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र मीणा ने स्पोर्ट्स किट देने की घोषणा की थी, जिसके लेने जाने के लिए साथ खेलने वाले युवकों को बुलाने स्कूल गया था। इस दौरान दो शिक्षकों ने उसे ऑफिस में बुलाकर मारपीट की और फावड़ा सिर में मार दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी भाभी बचाने पहुंची तो लोहे के गेट में करंट लगा दिया।

पूरे मामले को लेकर सलेमपुर थाना इंचार्ज हरेंद्र सिंह का कहना है कि युवक और शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरतनी पड़ी। एक युवक को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर