दौसा। बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड मामले में जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के छोकरवाड़ा गांव में बीती देर रात तक ईडी की टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई की गई। यहां शुक्रवार सुबह सीताराम गुर्जर के मकान पर ईडी की टीम पहुंची थी, जहां देर रात करीब 11 बजे तक टीम द्वारा सर्च की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान घर से सदस्य गायब रहे, ऐसे में सर्च के बाद देर रात टीम वहां से लौटी। सर्च के दौरान टीम को क्या मिला, इसे लेकर तो जानकारी नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई को लेकर आसपास के इलाके में चर्चाए बनी रही।
बता दें कि पूर्व विधायक यादव की फर्म पर सरकारी स्कूलों में घटिया सामान की आपूर्ति के आरोप में पीएमएलए कानून के तहत रेड की कार्रवाई हुई। पूर्व विधायक व उनसे जुड़े कुछ लोगों पर आरोप है कि इनकी कुछ कंपनियों ने सरकारी स्कूलों में विधायक कोष से सामान की आपूर्ति में 3.72 करोड़ रुपए का घोटाला किया। जबकि विधायक कोष को दुरुपयोग कर नियमानुसार जो अनुमति लेनी थी, वह परमिशन नहीं ली गई। इसके साथ ही टेंडर देने वाली फर्मों ने फेक डॉक्यूमेंट का यूज किया।
क्या है PMLA
PMLA देश में 2005 में लागू किया गया। मकसद मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना और उससे जुटाई गई प्रॉपर्टी को जब्त करना है। PMLA के तहत दर्ज किए जाने वाले सभी अपराधों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) करता है।