Explore

Search

February 16, 2025 6:04 pm


लेटेस्ट न्यूज़

डूंगरपुर में 560 अपात्र परिवारों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा योजना : 31 जनवरी तक मौका, नाम वापस नहीं लेने पर होगी कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लाभार्थियों को स्वैच्छिक रूप से नाम हटाने का अवसर दिया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची के अनुसार अब तक 560 अपात्र परिवारों के 2,296 सदस्यों ने योजना से अपने नाम वापस ले लिए हैं।

जिले में कुल 2 लाख 87 हजार 469 परिवार इस योजना के तहत चयनित हैं। विभाग ने कार मालिक, चार पहिया वाहन मालिक, आयकर दाता और ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 स्क्वायर फीट से बड़े मकान वाले आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को अपात्र माना है। वर्तमान में 100 और आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिन्हें जल्द ही स्वीकृत किया जाएगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अपात्र लाभार्थियों को 31 जनवरी 2025 तक का समय दिया है। इस अवधि में वे अपनी इच्छा से योजना छोड़कर विभागीय कार्रवाई से बच सकते हैं। यदि कोई अपात्र व्यक्ति इस अवधि में नाम नहीं हटवाता है, तो उससे अब तक प्राप्त गेहूं की कीमत 27 रुपए प्रति किलो की दर से वसूल की जाएगी। यह गिव अप अभियान पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो रहा है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर