बूंदी। जिले में 25 जनवरी को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। तहसील कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला एवं विधानसभा स्तरीय समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव और निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के सराहनीय प्रयासों से जिले का ईपी रेशो और लिंगानुपात राज्य के औसत से अधिक रहा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एच.डी. सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 पर्यवेक्षक, 17 बूथ लेवल अधिकारी और केप सर्वे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नैनवा के राजकीय आदिनाथ जयराज माखाडा महाविद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी को सम्मानित किया गया। साथ ही, सांख्यिकी विभाग के 2 कर्मचारियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान मिला।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का विशेष वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। समारोह का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी चंद्रप्रकाश राठौर और प्रधानाचार्य नवनीत जैन ने किया। भारत निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष इस दिवस का आयोजन लोकतंत्र को मजबूत करने और निष्पक्ष मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करता है।