Explore

Search

August 4, 2025 4:28 pm


मतदाता दिवस पर BLO सम्मानित : निर्वाचन अधिकारी बोले- 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करेंगे, छात्राओं ने किया जागरूक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर श्रीकल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट करने पर बीएलओ को सम्मानित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने बताया& जिले में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा व समर्पण से किए जाने के फलस्वरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 कार्मिकों को सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं मतदान दिवस मनाए जाने का उद्देश्य बताते हुए छात्राओं ने संबोधित किया और मतदान के लिए जागरूक किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

कादर खान सोलंकी, नानकराम, रामस्वरूप मीणा, सुनील, महबूब अली, अरविन्द कुमार भामू, ओमप्रकाश, भवानी शंकर शर्मा, छगन सिंह शेखावत, परवेज पठान, रणमल सिंह, धुडाराम, भंवरलाल धायल, नरसी राम यादव, मूलचंद सैन, प्यारे लाल मीणा, अजीत सिंह मूण्ड, देवीलाल, अशोक कुमार शर्मा, विजेन्द्र कुमार मीणा, कृष्ण कुमार जांगिड़, सज्जन सिंह, विष्णु अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, गोपाल राम यादव, दीक्षा, अनिशा, विजय कुमार मील, राजेश कुमार कायल, भवानी सिंह, फूलसिंह खीचड़, सरिता, राजेश कुमार शर्मा, मोहम्मद रफीक, हरलाल सिंह, रामजीलाल शर्मा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर