कोटा। कोटा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत गुम हुए 305 मोबाइल फोन रिकवर किए है, जिन्हें मोबाइल मालिकों को वापस लौटाया। मोबाइल शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए थे। इन मल्टी मीडिया मोबाइलों को दूसरे व्यक्तियों की ओर से यूज किया जा रहा था। साइबर सेल की टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर किया। रिकवर किए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए बताई गई है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया- ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत शहर पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों का CEIR PORTAL से डाटा प्राप्त किया। साइबर सेल की टीम ने एक महीने में मोबाइलों को ट्रेस किया। ये गुम हुए मोबाइल राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में यूज किए जा रहे थे। जिन्हें टीम ने रिकवर किया। रिकवर मोबाइलों में कोचिंग स्टूडेंट्स के फोन भी है।
इनमें सबसे ज्यादा मोबाइल बोरखेड़ा थाना क्षेत्र से 65, अनन्तपुरा थाना क्षेत्र से 30, भीमगंजमंडी से 25, कुन्हाड़ी व मकबरा थाना क्षेत्र से 24-24,महावीर नगर से 22, नांता थाना क्षेत्र से 15, रानपुर से 13 दादाबाड़ी से 10, कोतवाली से 10 सहित अन्य थाना क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल रिकवर किए। इनमें 137 की शिकायत CEIR PORTAL पर 168 की शिकायत शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में की थी। ये सभी मोबाइल साल 2024 में अलग-अलग महीनों में गुम हुए थे।