Explore

Search

November 13, 2025 3:22 pm


लेटेस्ट न्यूज़

नूंह में जयपुर के 2 तस्कर गिरफ्तार : 7 पिस्टल,13 मैगजीन और 6 कट्टा बरामद; खंडहर मकान में कर रहे थे ग्राहक का इंतजार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नूंह हरियाणा के नूंह में सीआईए की टीम ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने जयपुर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार लिया। उनके कब्जे से 7 देसी पिस्टल, 13 मैगजीन और 6 देसी कट्टा बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच नूंह की एक टीम को सूचना मिली कि सलीम निवासी साली जिला जयपुर राजस्थान और अकिल हुसैन निवासी साखून जिला जयपुर राजस्थान, जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं।

खंडहर मकान में बैठे थे दोनों आरोपी

आरोपी अवैध हथियार बेचने की फिराक में फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत रावली बांध के पास बने फार्म हाउस के अंदर गेट के पास बने खंडहर मकान में किसी का इंतजार कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को काबू कर लिया।

दोनों आरोपियों ने कमर पर लटकाए हुए थे बैग

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपनी कमर पर पिट्ठू बैग लटकाए हुए थे। आरोपी सलीम के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 7 देसी पिस्तौल और 13 मैगजीन बरामद हुई। जिन्हें कब्जे में लिया गया है।

इसके साथ ही दूसरे आरोपी अकिल हुसैन के बैग की तलाशी लेने पर उससे 6 देसी कट्टा बरामद हुए है। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

नूंह डीएसपी हरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नूंह पुलिस टीम पकड़े गए आरोपियों से इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि वह कहां-कहां इन अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। पुलिस अवैध हथियार सप्लायरों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि सप्लायरों के और अन्य ठिकानों तक पुलिस की जांच पहुंच सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पकड़े गए हथियार

विजय प्रताप पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए नूंह प्रभारी जंगशेर व उनकी टीम की गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले इस हथियारों के जखीरे सहित आरोपियों को पकड़ने पर जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर