दौसा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटनाक्रम बीती देर रात शहर की सत्कार कॉलोनी का है। सूचना पर डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लेकर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया। युवक की हत्या के पीछे पूरा मामला मोबाइल को लेकर हुए आपसी विवाद में बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को विनोद बैरवा का राहुल मीणा से मोबाइल की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद देर रात दो युवक विनोद के घर आए और चाकू से हमला कर दिया। घर से चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े।
वहां से निकलकर दो युवक भागते नजर आए। जहां लोगों ने घेराबंदी कर एक युवक को तो मौके पर ही दबोच लिया जबकि दूसरा युवक फरार हो गया।
चाकू के हमले से विनोद बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया, साथ ही एफएसएल और एमओबी टीमों ने साक्ष्य जुटाए।
विधायक-प्रधान मौके पर पहुंचे
वहीं घटनाक्रम की सूचना पर विधायक दीनदयाल बैरवा और सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा ने मौके पर पहुंच जानकारी ली, बाद जिला अस्पताल भी पहुंचे। मर्डर की वारदात का पता चलते ही मौके पर बड़ी तादात में लोगों की वीडियो जुट गई। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने राहुल मीणा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।