Explore

Search

March 14, 2025 11:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

पाकिस्तानी रेंजर ने BSF अधिकारी को दी मिठाई,कहा-हैप्पी रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के मौके पर सरहद पर हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। मिठाई के आदान-प्रदान के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। BSF के अधिकारियों को पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई भेंट कर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ बोला।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से दोनों देशों के बीच शांति और सद्भावना की भावना का संदेश दिया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व पाकिस्तानी रेंजर्स मौजूद रहे।

सरहद से शांति का संदेश

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों और अन्य खास अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करने की एक परंपरा रही है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भी इसी परंपरा का पालन किया गया। सूत्रों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर सहित बाड़मेर, बीकानेर, और गंगानगर जिलों की कई सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।

इस दौरान बीएसएफ ने जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू पाकिस्तानी रेंजर्स को भेंट किए। वहीं पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी अपनी तरफ से मिठाई BSF को दी।

दरअसल, भारत-पाक बॉर्डर पर ये परंपरा रही है कि बीएसएफ और पाक रेंजर्स एक-दूसरे को बधाई देने के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान कर मुंह मीठा करवाते हैं। होली, दीपावली, ईद, आजादी दिवस सहित राष्ट्रीय त्योहारों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान होता है।

पुलवामा अटैक के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाने के बाद यह कार्यक्रम कुछ साल बंद रहा, लेकिन बीते सालों से फिर से शुरू हो गया है। इस दौरान हर त्योहार आदि के मौके पर दोनों देशों के सैनिक सरहद पर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई देते हैं। जिससे सरहद से शांति का मैसेज सभी तरफ जाता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर