सवाई माधोपुर। पावडेरा रेलवे फाटक से चौथ का बरवाड़ा में आने वाले बाईपास पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से वाहन ड्राइवरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर ज्यादा ही गहरे गड्ढे होने से दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। इस मामले को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सड़क सही नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
पावडेरा रेलवे फाटक से चौथ माता मंदिर एवं कस्बे में आने के लिए पुलिस थाने के पीछे होकर ग्राम पंचायत की ओर से नवीन रोड का निर्माण कार्य करवाया गया था। इस सड़क में वर्तमान में जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क टूटने से कई स्थानों पर तो दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में स्थिति यह है कि यहां पर सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है। ऐसे में वाहन चालक बाईपास का उपयोग करने के बजाय कस्बे के अंदर होकर आ जा रहे हैं। जिसके चलते बार-बार जाम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
विधायक को दिया ज्ञापन
ग्रामीणों ने बाईपास सड़क का निर्माण कार्य दोबारा से करवाए जाने का आग्रह किया है। ताकि कस्बे में आने वाले एवं चौथ माता मंदिर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। प्रशासन के साथ-साथ लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल को भी इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया है।