बांसवाड़ा। जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत चाप नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह एक युवक के चाप नदी में गिरने की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ चाप नदी के पुल पर जमा हो गई।
सूचना मिलने पर गढ़ी सर्कल ऑफिसर सुदर्शन पालीवाल व थाना अधिकारी रोहित कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आसपास काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला तो एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। कुछ देर में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और गालियाकोट से आए नविको की मदद से गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद युवक के शव को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है की गढ़ी निवासी 25 वर्षीय मेरोज पुत्र फिरोज खान नदी में खाना फेंक कर बर्तन धोने गया था। इस दौरान बर्तन नदी में गिर गए। उन्हें निकालने के दौरान उसका पर फैसला और नदी में जा गिरा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।